

Bhasha GyanMar 10, 2022

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class9th Hindi Kritika
‘किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया’ हिंदी के प्रसिद्ध् लेखक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा लिखा गया है। इस लेख में लेखक ने बताया है कि पहले उन्होंने उर्दू और अंग्रेजी में लिखना शुरू किया था, किंतु बाद में अंग्रेजी-उर्दू को छोड़कर हिंदी में लिखना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी वर्णन किया कि उन्हें अपने जीवन में क्या-क्या कष्ट झेलने पड़े।

Is Jal Pralay Mein Class 9th Chapter 1 Hindi Kritika
“इस जल प्रलय में” एक रिपोर्ताज है जिसके लेखक फणीश्वरनाथ रेणु हैं। इस रिपोर्ताज में सन 1975 में पटना में आई भयंकर बाढ़ का आंखों देखा हाल बयान किया है।
#bhashagyan #IsJalPralayMein #Class9th #HindiKritikaPart1 #CBSE

Reedh Ki Haddi Chapter Hindi Kritika Part 1
लेखक ने इस नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि हम चाहे कितना भी पढ़-लिख जाय, कितने भी आधुनिक क्यों ना हो जाए, लेकिन महिलाओं के प्रति हमारी सोच नही बदली है। और न ही हम अपनी संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठ पाए हैं। लेखक ने इस पाठ के माध्यम से स्त्री शिक्षा के महत्व को भी समझाया हैं।

Mati wali Audio Chapter Hindi Kritika Part 1
टिहरी बाँध बनने के बाद जब पूरा शहर पानी में डूब गया, तब सरकार द्वारा वहां के लोगों को दूसरी जगहों में विस्थापित किया गया था। यह कहानी उन्ही विस्थापितों के दर्द को बयां करती हैं।

Sangatkar Poem Summary Class 10th
Cbse Class 10th Hindi Kshitij Part 2 Course A Chapter 9 Sangatkar in Audio Format.

Patang Chapter 2 Aroh Class 12th
यह कविता बच्चों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहाँ शरद ऋतु का चमकीला इशारा है, जहाँ तितलियों की रंगीन दुनिया है, दिशाओं के मृदंग बजते हैं, जहाँ छतों के खतरनाक कोने से गिरने का भय है तो दूसरी ओर भय पर विजय पाते बच्चे हैं जो गिरगिरकर सँभलते हैं तथा पृथ्वी का हर कोना खुद-ब-खुद उनके पास आ जाता है। वे हर बार नई-नई पतंगों को सबसे ऊँचा उड़ाने का हौसला लिए औधेरे के बाद उजाले की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Chhaya Mat Chhuna Class 10th Kshitij Chapter 7
“छाया मत छूना” में कवि गिरिजाकुमार माथुर जी ने हमें यह संदेश देने की कोशिश की है कि हमें अपने अतीत के सुखों को याद कर अपने वर्तमान के दुःख को और गहरा नहीं करना चाहिए। अर्थात व्यक्ति को अपने अतीत की यादों में डूबे न रहकर, अपनी वर्तमान स्थिति का डट कर सामना करना चाहिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। कवि हमें यह बताना चाहता है कि इस जीवन में सुख और दुःख दोनों ही हमें सहन करने पड़ेंगे। अगर हम दुःख से व्याकुल होकर अपने अतीत में बिताए हुए सुंदर दिन या सुखों को याद करते रहेंगे, तो हमारा दुःख कम होने की बजाय और बढ़ जाएगा।

Aatm Parichay by Harivansh Rai Bachchan: Class 12th Core
Aatmparichay Poem by Harivansh Rai Bachchan From Class 12th Hindi Core Subject.

Kanyadan Audio Chapter Class 10 Course A
CLASS 10TH (कक्षा 10वीं) के HINDI KSHITIJ PART-2 (हिन्दी क्षितिज भाग-2) के पाठ 'कन्यादान' (Kanyadan) को संक्षेप में जानने व समझने के लिए यह आॅडियो तैयार की गई है। पाठ के कवि ऋतुराज (Rituraj) हैं। आॅडियो के माध्यम से बच्चों को पाठ से जुड़े रोचक किस्सों और महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी मिलेगी।
विस्तृत रूप से पाठ को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंटरनेट के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
https://youtu.be/LfwWESewdk8

Aatmkathya Audio Chapter Class 10th Course A
CLASS 10TH (कक्षा 10वीं) के HINDI KSHITIJ PART-2 (हिन्दी क्षितिज भाग-2) की कविता ‘आत्मकथ्य’ (Aatmkathya) को संक्षेप में जानने व समझने के लिए यह आॅडियो तैयार की गई है। कविता जयशंकर प्रसाद (Jaishankar Prasad) द्वारा रचित है। आॅडियो के माध्यम से बच्चों को कविता का भावार्थ आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है।